आगरा : भाजपा के कद्दावर नेता और पांच बार विधायक रह चुके जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधायक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किये और परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.
आगरा : विधायक जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्दांजलि देने पहुंचे सीएम योगी - सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधायक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किये और परिजनों को सांत्वना दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगरा के बाह कस्बा और एटा के जलेसर में सभा थी. जलेसर में सभा करते समय जैसे ही उन्हे विधायक के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल सभा को समाप्त करवाया और वहां से सड़क मार्ग से सीधा विधायक के निवास पर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने विधायक को श्रद्धांजलि देने के साथ परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
विधायक जगन प्रसाद गर्ग जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे. बताया जा रहा है कि बुधवार को वह चुनावी सभा से लौटकर घर पर भोजन कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.