उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

'कोरोना से लड़नी है युद्ध स्तर की लड़ाई' - वाराणसी सीएम मीटिंग

वाराणसी में कोरोना से लड़ने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम ने अधिकारियों के साथ वेबनार के माध्यम से मीटिंग की.

'कोरोना से लड़नी है युद्ध स्तर की लड़ाई'
'कोरोना से लड़नी है युद्ध स्तर की लड़ाई'

By

Published : Apr 29, 2021, 6:11 AM IST

वाराणसी: सूबे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जहां शासन प्रशासन की तरफ से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ शासन की तरफ से बैठक एवं मीटिंग कर स्थिति का भी जायजा लिया जा रहा है. इसके तहत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेबीनार के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों से संवाद स्थापित किया.

यह भी पढ़ें:29 अप्रैल से 4 दिन तक बंद रहेंगे बाजार, डीएम ने जारी किया आदेश

कोरोना को लेकर हुई बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में गठित निगरानी समिति के सम्बन्ध में वेबिनार के माध्यम से संवाद किया. निगरानी समिति के सदस्यों ने अपने क्षेत्र में कराये जा रहे जनजागरूकता अभियान, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. साथ ही ये भी बताया कि उनके द्वारा अपने क्षेत्र के नांगरिकों को पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनिंग आदि करके कोविड-19 के लक्षणों के बारे में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया.


कोरोना से लड़ना है युद्ध

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा निगरानी समिति सहित अधिकारियों के कार्यो की सराहना की गई. साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि देश भर में कैसे हमारे प्रदेश के लोग जागरूक होकर कोविड महामारी से लड़ रहे है. उन्होनें यह भी बताया कि हमारी प्रथमिकता कोविड के प्रसार को रोकने के लिये एक प्रभावी रणनीति का क्रियान्वयन करना है. इस हेतु हमें पूरी तैयारी के साथ इस महामारी का मुकाबला करना होगा, क्योंकि इस लड़ाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. पिछले साल अपनी सरकार के कोविड प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उन्होनें कहा कि पिछले साल की तरह हमें इस युद्ध को बड़ी ताकत से लड़ना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details