गोरखपुर : रामनवमी के मौके पर सीएम योगी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कन्या पूजन किया. तभी वहां सुरक्षा में मौजूद एक सुरक्षाकर्मी पर सीएम किसी बात को लेकर बरस पड़े, इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मी को जमकर लताड़ लगाई.
सीएम योगी को कन्या पूजन के समय आया गुस्सा, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी को गोरखपुर में कन्या पूजन किया. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुस्से में अपने सुरक्षाकर्मी पर जमकर बरसे.
क्यों नाराज हुए सीएम योगी
⦁ दरअसल जब सीएम कन्या पूजन कर रहे थे तभी मौजूद सुरक्षाकर्मी अतिथियों को सुरक्षा का हवाला देकर बेवजह परेशान कर रहा था.
⦁ जब सीएम ने उसे देखा और उन्हें महसूस हुआ की सुरक्षाकर्मी बेवजह लोगों को परेशान कर रहा तो वह खुद ही भड़क उठे.
⦁ सीएम ने सुरक्षाकर्मी को जमकर लताड़ लगाई, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग सख्ते में आ गए और खमोशी छा गई.
⦁ काफी डांटने के बाद सीएम शांत हुए और उन्होंने कन्या पूजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.
कार्यक्रम के बाद सीएम योगी अपने लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने चले गए. उन्होंने शनिवार शाम गोरखपुर छोड़ने से पहले बीजेपी के पूर्व विधायक स्वर्गीय अवधेश श्रीवास्तव के पुण्यतिथि समारोह में भी शिरकत भी की, इसके बाद वह कानपुर के लिए रवाना हो गए.