महराजगंज : लोकसभा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा करने जनपद पहुंचे सीएम योगी ने सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के अभूतपूर्व काम हुआ है और इसलिए वह चुनाव जीत रहे है. इसी कारण से विपक्ष के लोग व्यक्तिगत टिप्पणी करने पर भी उतारू हो गए हैं.
महराजगंज में बोले सीएम, चुनाव हारता देख अब व्यक्तिगत टिप्पणी पर उतरा विपक्ष - opposition targets pm modi over his wife
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महराजगंज संसदीय क्षेत्र के बृजमनगंज में जनसभा करने पहुंचे . यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा
etv bharat
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करने हुए कहा कि
- पांच वर्षों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत को सम्मान देने आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया है.
- पीएम ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर गरीब को देने में तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ दिया है.
- इसलिए ही कांग्रेस सपा-बसपा के लोग अपनी हार को सुनिश्चित देखते हुए अनावश्यक रूप से व्यक्तिगत टिप्पणी करने पर भी उतारू हो गए हैं.
- इमरान खान को चेतावनी देते हुए सीएम ने कहा पाकिस्तान में यह नया भारत है जो किसी के सामने झुकेगा नहीं.
- अगर दुश्मन ने भारत के नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास किया तो उसके घर में घुसकर मारने का क्षमता नया भारत पाल रखा है .
Last Updated : May 13, 2019, 4:49 PM IST