लखनऊ:प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने NEET के 3rd टॉपर अक्षत कौशिक को ट्वीट कर बधाई दी है. दरअसल वाराणसी के अक्षत कौशिक ने 720 में से संयुक्त रूप से 700 अंक हासिल कर उत्तर प्रदेश में पहली और ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
NEET के 3rd टॉपर काशी के बेटे को सीएम योगी ने दी बधाई - yogi congratulated neet third topper
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NEET के थर्ड टॉपर अक्षत कौशिक को ट्वीट कर बधाई दी है. वहीं ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर अक्षत कौशिक ने खुशी जाहिर की है.
योगी आदित्यनाथ
अक्षत ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह NEET में तीसरा स्थान हासिल कर काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वह NEET की परीक्षा पास करने के लिए रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे. इसी के साथ उन्होंने 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही शुरू कर दी थी.