आगरा : फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर का प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा-बसपा महागठबंधन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र तो पढ़िए, ऐसे लगता है कि कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ है. इसके बाद कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी पर भी खूब चुटकी ली.
आगरा : जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे सीएम योगी - आगरा
सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए प्रचार करने आगरा के जरार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देशद्रोहियों के हित में बताया. साथ ही सभी विपक्षी प्रत्याशियों पर भी जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाह के जरार में विजय संकल्प जनसभा की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिर से यहां पर एक नमूने को चुनाव लड़ने के लिए भेजा है.
उन्होंने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश और प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा बार चुनाव हारने और लोकसभा सीट छोड़ने का रिकॉर्ड किसी के पास है तो वो राज बब्बर के पास है. बब्बर पहले फतेहपुर सीकरी में आए और यहां से छोड़कर मुरादाबाद चले गए. मुरादाबाद से फिर तीसरी जगह और फिर अब फतेहपुर सीकरी में वापस आ गए हैं. वह लखनऊ में हारे, गाजियाबाद में भी हारे और कहां-कहां नहीं हारे, अंततः एक बार फिर फतेहपुर सीकरी में हारने के लिए आ गए हैं. इन्हें हारने की बधाई जरूर दे देना.