गोरखपुर : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं की जुबान कांग्रेस और समूचे विपक्ष के प्रति काफी तल्ख होती जा रही है. गोरखपुर में शुक्रवार की रात आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में जनता को संबोधित किया. अपने पक्ष में विभिन्न तरीकों से माहौल बनाने की कोशिश की. एक तरफ जहां उन्होंने विकास के लिए खुद को आगे बताया तो दूसरी तरफ लोगों के मनोरंजन के लिए उन्होंने भोजपुरी स्टार रवि किशन को पेश कर दिया.
अब शहजादी भी बीजेपी को आईना दिखाने लगीं : योगी आदित्यनाथ - cm yogi news
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी ही भाजपा पर निशाना साधते थे, लेकिन अब शहजादी भी बीजेपी को आईना दिखाने लगी हैं, जबकि वह खुद को वोट कटवा बता रही हैं.
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला.
जनता की बजती ताली के बीच योगी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी ही भाजपा पर निशाना साधते थे, लेकिन अब शहजादी भी बीजेपी को आईना दिखाने लगीं हैं, जबकि वह खुद को वोट कटवा बता रही हैं.
गोरखपुर में सीएम योगी ने जमकर बोला कांग्रेस पर हमला
- सीएम योगी आदित्यनाथ सदर विधानसभा क्षेत्र के अभय नंदन इंटर कॉलेज में जनता को संबोधित कर रहे थे.
- भाजपा को हराने की बात करने वाली कांग्रेस और उसकी शहजादी प्रियंका गांधी ने कहा कि वह भाजपा को जीतने नहीं देंगी.
- कांग्रेसी ही उनका वोट काटने के लिए काफी हैं.
- योगी ने प्रियंका गांधी के वोट कटवा शब्द को गोरखपुर क्षेत्र में प्रचलित मुंहनोचवा जैसे शब्द से जोड़कर जनता को एक घटना से जोड़ा.
- सीएम योगी ने कहा कि जैसे मुंहनोंचवा की लोग जमकर धुनाई कर दिया करते थे, वैसे ही मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि 19 मई को मतदान के दिन कांग्रेस की धुलाई करने के लिए भाजपा के कमल निशान पर जमकर मोहर लगाएं.
- सीएम योगी कांग्रेस समेत गठबंधन और ममता बनर्जी को भी घेरने से नहीं चूके.
- एक बार फिर लोगों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
- गोरखपुर से भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन चुनाव लड़ रहे हैं.
- रवि किशन चुनाव जीतेंगे तो विकास के क्षेत्र में यहां भोजपुरी सिनेमा का भी बड़ा स्कोप होगा.
- आपको गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल और बड़े व्यापारी जवाहर कसौधन भी अभिनय करते नजर आएंगे.