उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चुनाव परिणाम का भी नहीं किया इंतजार, एक्शन में आई योगी सरकार - मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक

यूपी मंत्रीमंडल में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके लिए भाजपा का प्लान भी तैयार है. भाजपा ने बूथवार मतदान की रिपोर्ट मंगाई है. जिसके जरिये मंत्रिमंडल के सदस्यों का कद तय किया जाएगा.

etv bharat

By

Published : May 21, 2019, 9:10 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव परिणाम आने के पहले ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों की कार्यप्रणाली की समीक्षा शुरू कर दी हैं. पार्टी के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों की लोकसभा चुनाव प्रचार में भूमिका की समीक्षा करे रहे हैं ताकि उनके प्रमोशन और डिमोशन को लेकर बीजेपी नेतृत्व निर्णय ले सके. इसके साथ ही सरकार में भी उनकी सक्रियता दिखने लगी है. आज से ही वह विभागों की बैठकें करने लगे हैं.

चुनाव परिणाम से पहले ही एक्शन में आई योगी सरकार
  • सीएम योगी चुनाव परिणाम से पहले ही सरकार में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने शाम को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर बैठक की है.
  • इस बैठक में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती, गेहूं खरीद और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई.
  • सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला न्यायालय में फंसा हुआ है. योगी सरकार पर इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द निपटाने का दबाव है.


कार्यकर्तोओं के मेहनत की रिपोर्ट तैयार कर रही भाजपा

  • भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों की वोटिंग रिपोर्ट की बूथवार समीक्षा कर रही है.
  • इसी के आधार पर तय होगा कि किसने कितनी मेहनत की है और इसी आधार पर सरकार या संगठन में उसका स्थान तय होगा.
  • मेहनत की रिपोर्ट को कोर कमेटी के सामने रखा जाएगा. जिसमें सदस्यों के कद का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details