लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव परिणाम आने के पहले ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों की कार्यप्रणाली की समीक्षा शुरू कर दी हैं. पार्टी के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों की लोकसभा चुनाव प्रचार में भूमिका की समीक्षा करे रहे हैं ताकि उनके प्रमोशन और डिमोशन को लेकर बीजेपी नेतृत्व निर्णय ले सके. इसके साथ ही सरकार में भी उनकी सक्रियता दिखने लगी है. आज से ही वह विभागों की बैठकें करने लगे हैं.
- सीएम योगी चुनाव परिणाम से पहले ही सरकार में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने शाम को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर बैठक की है.
- इस बैठक में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती, गेहूं खरीद और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई.
- सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला न्यायालय में फंसा हुआ है. योगी सरकार पर इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द निपटाने का दबाव है.