उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, मीडिया के प्रवेश पर लगाई पाबंदी - उत्तर प्रदेश समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस निरीक्षण से मीडिया और पत्रकारों को दूर रखा गया है. किसी भी पत्रकार को न तो इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करने दिया है और न ही अस्पताल के अन्य वार्डों में जाने की अनुमति दी गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 29, 2019, 3:09 PM IST

सहारनपुर: मुख्यमंत्री सीएम योगी सहारनपुर पहुंच चुके हैं. सीएम योगी राजकीय विमान से सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे. यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा वह पुलिस लाइन पहुंचे. पुलिस लाइन से वह कार के जरिये जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
  • मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण से मीडिया और पत्रकारों को दूर रखा गया है.
  • किसी भी पत्रकार को न तो इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करने दिया है और न ही अस्पताल के अन्य वार्डों में जाने की अनुमति दी है.
  • इसके चलते पत्रकारों में आक्रोश बना हुआ है.

सीएम योगी सीएम योगी शनिवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूरा अस्पताल छावनी में तब्दील किया गया. सीएम योगी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों, तीमारदारों से पूछताछ की. इसके साथ ही डॉक्टरों से अस्पताल के बारे में जानकारी ली.

सीएम योगी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और बच्चा वार्ड का जायजा लिया है. अब बंद कमरों में क्या पूछताछ हुई, किस तरह के दिशा-निर्देश दिए गए यह कहना तो जल्दबाजी होगी. वहीं मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाना शासन प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details