उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अयोध्या के जगद्गुरु पुरुषोत्तमाचार्य के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक - जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य का निधन

देवरहवा बाबा के शिष्य रहे जगद्गुरु पुरूषोतमाचार्य शुरू से ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे. इस दौरान विहिप का पहला दफ्तर भी इनके सुग्रीव किला में खुला था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले माह ही उनका कुशलक्षेम और आशीर्वाद लेने सुग्रीव किला आए थे.

जगद्गुरु पुरुषोत्तमाचार्य.

By

Published : Mar 9, 2019, 2:48 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुग्रीव किला अयोध्या के जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शनिवार को जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य प्रकांड विद्वान थे. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. स्वामी जी के निधन से धर्म समाज के सभी सदस्य दुखी हैं.

जगद्गुरु पुरुषोत्तमाचार्य.

सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा कि जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के कार्यों को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए स्वामी जी के अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दरअसल राम मन्दिर आंदोलन के अगुवा और श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य वयोवृद्ध सुग्रीव किला के जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र लगभग 100वर्ष थी.

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी के निधन को संत समाज ने अपूर्णीय क्षति बताया है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले माह ही उनका कुशलक्षेम औरआशीर्वाद लेने सुग्रीव किला आए थे. देवरहवा बाबा के शिष्य रहे स्वामी पुरूषोतमाचार्य शुरू से ही मंदिर आंदोलन से जुड़े थे. इस दौरान विहिप का पहला दफ्तर इनके सुग्रीव किला में खुला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details