उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी कानपुर में करेंगे सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक का शिलान्यास, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - कानपुर दौरा

सीएम योगी आज कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 27, 2019, 1:38 PM IST

कानपुर : जिले के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं. उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से शहर भर में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.

कानपुर में सीएम योगी.

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कानपुर के गणेश शंकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास करने आ रहे हैं. इसको लेकर कई दिनों से मेडिकल कॉलेज में तैयारियां चल रही थी. योगी आदित्यनाथ के साथ भारत सरकार के मंत्री जेपी नड्डा, डॉक्टर हर्षवर्धन समेत प्रदेश के चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. कई थानों की फोर्स को सुरक्षा में लगाया गया है, भारी वाहन मार्ग को डायवर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details