उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी बोले- हर पुलिस स्टेशन बनाए इलाके के 10 अपराधियों की सूची - उत्तर प्रदेश न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि जनता पुलिस पर भरोसा करना तब शुरू करती है, जब अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है. इसलिए पुलिस को न केवल अपराधियों पर मुकदमा चलाना चाहिए, बल्कि उनकी सजा को भी सार्वजनिक करना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को थानेवार टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

CM योगी बोले, बच्चियों से अपराध पर नपेंगे अफसर

By

Published : Jul 1, 2019, 1:24 PM IST

लखनऊ:राजधानी सहित प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर घिरती योगी सरकार ने पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए एक और फरमान जारी किया है. इस बार योगी आदित्यनाथ ने थानेवार टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनको सजा मिलेगी, तभी पुलिस आम जनता का विश्वास जीत पाएगी.

यूपी में अपराधि‍यों की अब खैर नहीं.

पुलिस स्टेशन बनाए इलाके के 10 अपराधियों की सूची

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला रविवार को राज्य में कानून और व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान लिया.
  • इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाना चाहिए.
  • अपराधियों को अपराध करने से पहले ही पकड़ने की ओर पुलिस को ध्यान देना चाहिए.
  • पुलिस को कतई भी घटना के होने का इंतजार नहीं करना चाहिए.
  • घटना से पहले ही सक्रियता करते हुए अपराध को रोकने का प्रयास होना चाहिए.

जनता के बीच छवि बचाने के प्रयास में नजर आ रहे योगी
लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में योगी सरकार छवि बचाने का भरपूर प्रयास करने में जुटी है. पहले ही डीएम और एसएसपी की बैठक कर योगी ने सरकार की सख्ती दिखाने का प्रयास किया था. उसके बाद लगातार पुलिस के आलाधिकारियों सहित तमाम जेल कर्मिंयो के ट्रांसफर किए गए. वहीं अब योगी आदित्यनाथ ने थाने वार्ड 10 टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यूपी में अपराधि‍यों की खैर नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अपराध को सबसे निचले स्तर पर लाना होगा. इसके लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अधिक मेहनत करनी होगी. हमें फुट पेट्रोलिंग पर अधिक बल देना होगा, जिससे अपराधियों में पुलिस के लिये दहशत आ सके और जनता का विश्वास जीता जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details