भदोही:सीएम योगी ने सोमवार को एक जिला एक उत्पाद को लेकर उद्यमियों को वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया. वेबिनार में प्रदेश के उद्यमियों के साथ लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और सुझाव भी लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं. नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है. इससे उद्यमियों को उद्योग लगाने में सुविधा मिल रही है. नए उद्योग प्रदेश में आ रहे हैं.
वेबिनार में शामिल उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि प्रदेश के जिन उत्पादों की प्रदेश में जरूरत है. पहले यहां के उद्यमियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.