उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ओसामा के बाद अब मसूद अजहर की उल्टी गिनती शुरू: सीएम योगी - bjp

शुक्रवार को सीएम योगी ने बांदा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा मीदी जी ने देश के दुश्मनों को एक-एक करके मात देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है.

सीएम बोले ओसामा के अब अजहर मसूद की उल्टी गिनती शुरू

By

Published : May 3, 2019, 6:50 PM IST

बांदा: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शुक्रवार को शहर पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे. मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री का फूलमाला पहनाकर पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षियों पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने कहा कि ओसामा की तरह की अब मसूद अजहर की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित.

जानिए क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने

  • मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है और अब ओसामा बिन लादेन की तरह मसूद अजहर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
  • पीएम मोदी सरकार देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
  • देश के दुश्मनों को एक-एक करके मात देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान बढ़ा रही है और सब लोगों के जीवन में परिवर्तन कर रही है..
  • मोदी जी के प्रयास का परिणाम है कि पूरे देश में एक गूंज है कि फिर एक बार मोदी सरकार.
  • इस गूंज का परिणाम है कि जो लोग एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे.अब वह लोग भी एकजुट होकर मोदी जी को रोकना चाहते हैं.
  • उन्हें मालूम है कि कि अगर मोदी जी को नहीं रोका गया तो उनकी बेईमानी, उनका भ्रष्टाचार, उनकी अराजकता, उनकी आतंकवाद पोषक प्रवत्ति सब समाप्त हो जाएगी और उनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details