उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

योगी ने कहा कांग्रेस के मामा गए हैं जेल, कहीं भांजे भी न चले जाएं - अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला

देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. ऐसे में लगभग सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता और स्टार प्रचारक पार्टी को जिताने के लिए जोर-शोर से लगे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी रविवार को बलिया पहुंचे.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी.

By

Published : May 12, 2019, 9:07 PM IST

बलिया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनावी रैलियां कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोसी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरि नारायण कुशवाहा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी.

जानें, क्या बोले सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी के एक मामा हैं मिशेल क्रिश्चियन, जिन्होंने देश में कांग्रेस की सरकार में हेलीकॉप्टर घोटाला किया, उसमें दलाली ली और इटली भाग गए थे, लेकिन मोदी जी ने उन्हें इटली से लाकर जेल में बंद करवा दिया है.
  • उन्होंने कहा कि लोगों को भय है कि अभी सिर्फ मामा जेल गए हैं, अगर मोदी सरकार दोबारा आ गई तो कहीं भांजे भी जेल न चले जाएं.
  • उन्होंने कहा कि मामा भांजे की जोड़ी महाभारत काल से ही देश को परेशान करती चली आ रही है.
  • उन्होंने कहा कि जितने दलाल हैं, सब शकुनि हैं इसलिए दुर्योधन और दुशासन डरे हुए हैं कि कहीं मोदी जी दोबारा न आ जायें. सब में भय है कि शकुनि तो जेल में जाएंगे ही, दुर्योधन और दुशासन भी जेल में न चले जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details