लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को खास तोहफा देने जा रहे हैं. बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ महिला स्पेशल 25 पिंक बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. पिंक बस सेवाओं में महिला सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है-
⦁ बुधवार से महिलाओं के लिए शुरू होगी स्पेशल 25 पिंक बस
⦁ पिंक बसों के हर सीट पर पैनिक बटन लगाए गए हैं.
⦁ इस स्पेशल पिंक बस में तीन कैमरे भी लगाए गए हैं
महिलाओं के लिए कल से शुरू होगी पिंक बस. सफर के दौरान अगर कोई महिला खुद को असुरक्षित महसूस करेगी तो इसके लिये एक पैनिक बटन की सुविधा मौजूद होगी. पैनिक बटन दबाते ही कैमरा सीधे यात्री की तरफ रोटेट हो जाएगा और महिला यात्री की फोटो खींचकर यूपी 100 को भेज देगा. यूपी 100 में अलर्ट जाते ही मैसेज डायल 100 और परिवहन निगम के इंटरसेप्टर पर तैनात अधिकारियों के पास पहुंच जाएगा.
पैनिक बटन का गलत इस्तेमाल करने पर देना होगा जुर्माना
पिंक बस जिस रूट से गुजर रही होगी वहीं पर पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच जाएंगे. पिंक बसों में बाकायदा तीन कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे हर पल यात्रियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. पिंक बस में लगा पैनिक बटन का अगर कोई महिला यात्री बेवजह इस्तेमाल करेगी तो इसके एवज में यात्री को 200 रुपये का जुर्माना देना होगा.
पिंक बस में एंबुलेंस की भी सुविधा
बाकायदा बस के अंदर एक नोटिस चस्पा की गई है. परिवहन निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी कि डायल 100 के साथ ही पिंक बस को एंबुलेंस की सुविधा से भी लैस किया गया है. पैनिक बटन दबाते ही मैसेज एंबुलेंस को भी जाएगा. अगर किसी महिला यात्री को तत्काल चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता पड़ती है तो एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी. 3 सीसीटीवी कैमरा के साथ ही पैनिक बटन की तकनीक से लैस इन पिंक बस सेवाओं से सफर के दौरान महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस जरूर करेंगी.
25 एसी पिंक बसों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 एसी जनरथ बस, 4 एसी स्लीपर बसों और परिवहन निगम की 40 इंटरसेप्टर को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इंटरसेप्टर पर परिवहन निगम के अधिकारी रूट पर चलने वाली पिंक बसों में सफर के दौरान एक महिला यात्रियों की मदद के लिए तैनात रहेंगी.