देवरिया: भलुअनी थाना क्षेत्र में स्कूली छात्र का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है. यहां अपहरणकर्ताओं ने छात्र के मोबाइल से परिजनों को मैसेज कर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
देवरिया : छात्र का अपहरण कर पांच लाख की मांगी फिरौती - 5 lakh ransom asked
छात्र का अपहरण होने का मामला सामने आया है. छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
मामला भलुअनी थाना क्षेत्र का है. यहां तारकेश्वर प्रजापति का लड़का अभिषेक कक्षा 8 का छात्र है. अभिषेक रोज की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकला. तभी कुछ देर बाद छात्र के मोबाइल से घर पर फोन आया कि स्कूल के पीछे कुछ लोग अभिषेक को चाकू दिखाकर कही ले जा रहे है और मारने की धमकी दे रहे है. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने छात्र के मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज कर पांच लाख की फिरौती की मांग की.
मामले की सूचना परिजनों ने भलुअनी पुलिस को दे दी है. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है और छात्र ने जो लोकेशन बताई थी, वहां पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल का कहना है कि छात्र का अपहरण हुआ है. पुलिस टीम लगाई गई है. जल्द ही लड़के की बरामदगी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.