उन्नाव: सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
उन्नाव: पानी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर रूप से घायल - उन्नाव न्यूज
उन्नाव में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
मामला भगवंत नगर विधानसभा के बिहार थाना क्षेत्र के ढोल बजा गांव का है. यहां गुरुवार को मोहन लोधी की बेटी किरन सरकारी नल में पानी भरने गई थी. वहीं पानी भरने को लेकर दूसरे पक्ष सोनू और मोनू से तकरार हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही किरन के भाई वहां आ गए. जब तक मामला उन्हें समझ में आता दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर वार कर दिया. मामला बढ़ता देख लोगों ने फोनपर डायल 100 को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची डायल 100 ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.
पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना बिहार में अपनी तहरीर दी है. पुलिस ने घटना की अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की. मामला सजातीय होने के कारण कुछ लोग दोनों बच्चों को समझौता कराने का प्रयास करते रहे हैं.