उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प - om prakash

मथुरा में गोवर्धन कस्बे में बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान के दौरान बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश की गाड़ी को रोकने पर पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. हालांकि गोवर्धन विधानसभा के विधायक कारिंदा सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया.

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

By

Published : Apr 11, 2019, 10:46 PM IST


मथुरा: गोवर्धन कस्बे में बस स्टैंड एकता तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें चेंकिग के दौरान हेड कांस्टेबल जयप्रकाश ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश की गाड़ी को रोक लिया. जिससे गाड़ी में बैठे कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मी में जमकर झड़प हुई. घटना के कुछ देर बाद क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प


गोवर्धन में भाजपा प्रत्याशी का कार्यालय बस स्टैंड के समीप है. जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा रहता है. बस स्टैंड एकता तिराहे पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी रोकी गई तो पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झगड़ा शुरू हो गया.


यह झड़प पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में लगभग 1 घंटे तक चली. पुलिसकर्मी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 500 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया गया. पुलिसकर्मी ने मोबाइल से वीडियो बनाते समय अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी स्वयं की जांच कराने की बात लोगों के बीच कही. हालांकि गोवर्धन विधानसभा के विधायक कारिंदा सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details