उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा में शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए उठाया गया ये बड़ा कदम - आगरा समाचार

नगर पालिका परिषद शमसाबाद ने गरीब परिवारों को आरओ का पानी मुहैया कराने का प्रस्ताव पास किया. आगरा में अब नागरिकों को आरओ का पानी पिलाया जाएगा.

गरीब परिवारों को आरओ का पानी मुहैया करायेगी शमसाबाद नगरपालिका

By

Published : Jun 13, 2019, 1:51 AM IST

आगरा: जिले के नगर पालिका परिषद शमसाबाद बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी राठौर ने की. बोर्ड की बैठक में 25 सभासदों ने भाग लिया. बोर्ड बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इस दौरान शमशाबाद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई गई. साथ ही गरीब परिवारों को आरओ का पानी मुहैया कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए उठाया गया ये बड़ा कदम
गरीब परिवारों को आरओ का पानी मुहैया कराएगी नगर पालिका
  • आगरा जिले के नगर पालिका परिषद शमसाबाद बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया.
  • बोर्ड बैठक के दौरान कई एक प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.
  • शमशाबाद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई गई.
  • आने वाले दिनों में कस्बा शमशाबाद के मुख्य चौराहों के साथ-साथ मुख्य गलियों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
  • सीसीटीवी का कंट्रोल रूम थाना शमशाबाद में बनाया जाएगा.
  • इसके अलावा राज्य वित्त आयोग से तीन करोड़ के प्रस्ताव पर नगर पालिका परिषद शमसाबाद हुई बोर्ड बैठक में सहमति पेश की गई.
  • इसमें खरंजों के निर्माण के साथ-साथ नालों की मरम्मत के कार्य आगामी समय में कराए जाएंगे.
  • भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात दिलाने को प्रत्येक वार्ड में आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को आरओ का प्लांट लगाकर गरीब परिवारों को आरओ के पानी की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा मुहैया कराई जाएगी.
  • इसके अलावा नाला सफाई हेतु एक छोटी जेसीबी खरीदने का प्रस्ताव भी नगरपालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास कराया गया.
  • बैठक में अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, रामेंद्र शर्मा, सभासद सनी कुमार विनोद कुमार बघेल, उत्तम जैन, सपना शर्मा, बबलू झा, प्रदीप गुप्ता, राम कुमार झा, सुभाष गुप्ता, रंजना बागड़ी समेत अन्य सभासद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details