सीतापुर:जनपद के विकास खंड सिधौली के मनिकापूर चौराहे पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तहत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही चाइनीज वस्तुओं को जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. संस्थान के सचिव ने सरकार से शहीदों के परिवार की मदद करने की मांग की है.
चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की मांग
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इसके बाद से देशभर में चीन की वस्तुओं का त्याग करने की मांग हो रही है. इसके चलते शुक्रवार को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वावधान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही चाइनीज सामान को आग के हवाले कर लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संस्था के सभी सदस्यों ने चाइनीज सामान का उपयोग न करने की शपथ ली. साथ ही लोगों से चाइनीज सामान का इस्तेमाल न करने की अपील की.