लखनऊ: जहां सरकार व प्रशासन स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी करती है. वहीं अध्यापकों की लापरवाही से किस तरह से बच्चों की जिंदगियों को जोखिम में डालकर मौत का सफर कराया जा रहा है. दरअसल, राजधानी में शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां पर भार वाहनों में बच्चों को भूसे की तरह भर के ले जाया जा रहा है.
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले उतरांवा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. यहां पर बिना किसी विभागीय इजाजत के लगभग 114 मासूम बच्चों को भूसे की तरह भर के भार वाहनों में ले जाया जा रहा है.