उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: ताबड़तोड़ हर्ष फायरिग में 12 साल के मासूम की मौत - गोली लगने से मासूम की मौत

जिले के अचलगंज में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग के दौरान मासूम के सिर में गोली लग गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पवन कुमार ,क्षेत्राधिकारी बीघापुर

By

Published : Jun 21, 2019, 11:14 PM IST

उन्नाव: हर्ष फायरिंग पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी हो. लेकिन जिले में एक शराब कारोबारी ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों को ताक पर रखकर मंदिर परिसर में लाइसेंसी पिस्टल से जमकर हर्ष फायरिंग की. इस दौरान मंदिर में खेल रहे एक 12 साल के बच्चे के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं मासूम के मौत की भनक लगते ही शराब कारोबारी घटना स्थल से फरार हो गया.

प्रसाद लेने गए बच्चे के सिर पर लगी गोली.

जानें क्या है पूरा मामला

  • शराब कारोबारी विपिन जायसवाल ने दो दिन पहले ही लाइसेंसी पिस्टल खरीदी थी.
  • विपिन जायसवाल अपनी लाइसेंसी पिस्टल को लेकर कालिका मंदिर पूजा करने गया था.
  • पूजा करने के बाद आरोपी विपिन जायसवाल ने अचानक हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
  • हर्ष फायरिंग से निकली गोली मंदिर परिसर में खेल रहे 12 साल के रंजीत के सिर में लग गई.
  • गोली लगने से रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मासूम की मौत की भनक लगते ही आरोपी विपिन जायसवाल मौके से फरार हो गया.
  • मंदिर में रंजीत की लाश देखकर स्थानियों ने पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पंहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी विपिन जायसवाल ने दो दिन पहले लाइसेंसी पिस्टल खरीदी था. पिस्टल को लेकर विपिन कालिका मंदिर पूजा करने गया था. पूजा करने के बाद विपिन हर्ष फायरिंग करने लगा जिससे रंजीत पुत्र देवी दयाल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. हर्ष फायरिंग और लापरवाह पूर्ण तरीके से शस्त्र लाइसेंस रखने के कारण आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी, बीघापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details