उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: अस्पताल में बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - negligence of doctor

4 साल के बच्चे का पैर टूट जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से उनके बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अस्पताल में बच्चे की मौत

By

Published : May 1, 2019, 12:30 PM IST

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुन के 4 वर्षीय बेटे को गाय ने मार दिया था, जिसमें उसका पैर टूट गया. मंगलवार को अरुन अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए रावटसगंज जिला मुख्यालय आस्था हॉस्पिटल में गए. परिजनों के अनुसार यहां डॉक्टर ने कहा कि बच्चा नॉर्मल है ज्यादा दिक्कत नहीं है. वह ठीक हो जाएगा. ऑपरेशन के लिए 18 हजार रुपये देने होंगे.

ऑपरेशन के लिए 18 हजार की हुई थी मांग.

परिजनों ने बताया कि शाम 5:00 बजे डॉक्टर बच्चे को ऑपरेशन के लिए ले गए और उसके बाद लाए तो लड़का बेहोश रहा. होश में आने के बाद जब लड़का रोने लगा तो उन्होंने इंजेक्शन दिया, जिसके बाद फिर लड़का सोया तो सोता ही रह गया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.

रावटसगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं इसके विषय में न तो पुलिस का कोई अधिकारी और न ही स्वास्थ विभाग का कोई भी व्यक्ति बोलने के लिए तैयार है. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी अस्पताल में नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details