आगरा: ताजनगरी के 6 वर्षीय गौरांश का जलवा माया नगरी में छाया हुआ है. सोनी टीवी के सुपर डांसर चैप्टर 2 और जीटीवी के डांस इण्डिया डांस में तालियां बटोरीं. छोटा पैकेट और बड़ा धमाका, लिटिल चुलबुल पाण्डे जैसे उपाधी पाने वाले गौरांश ने जीजी मां में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में आ रहे हैं.
आगरा: 'गौरांश' की प्रस्तुति के बाद ताज महोत्सव में गूंजी तालियां - यूपी न्यूज
आगरा ताज महोत्सव में प्रस्तुति देने जीजी मां के लड्डू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए अपने कई अनुभव साझा किए. छोटा पैकेट और बड़ा धमाका, लिटिल चुलबुल पाण्डे जैसी उपाधि पाने वाले गौरांश ने जीजी मां में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में किरदार निभाया है.
आगरा के बेलनगंज निवासी गौरांश कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वह हाल में मायानगरी से ताजनगरी आए और ताज महोत्सव में एक छोटी सी प्रस्तुति देकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी. फिल्म मणिकर्णिका में भी गौरांश के अभिनय की खूब तारीफ हुई.ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गौरांश ने बताया कि 'जीजी मां' में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में 'अच्छे' का किरदार निभाने में बहुत आनंद आया.
उन्होंने मणिकर्णिका फिल्म में कंगना राणावत के साथ काम करने का भी अच्छा अनुभव था.उन्होंने आगे बताया कि वह एक बड़े मेगास्टार फिल्मों में काम कर रहे हैं. जो डकैतों और पीरियड पर आधारित है. साथ ही अपने उम्र के बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी.