लखनऊ : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को हार्ट में दिक्कत होने के बाद शनिवार की सुबह सहारा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इस दौरान उनका हाल जानने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा और शिव कुमार डेहरिया सहारा हॉस्पिटल पहुंचे. बता दें कि रविंद्र चौबे अब पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
लखनऊः कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का हाल जानने छत्तीसगढ़ से लखनऊ पहुंच रहे कांग्रेस नेता - यूपी न्यूज
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का हाल जानने के लिए उनके प्रदेश के मंत्री अस्पताल रहे हैं. बता दें कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को हार्ट में दिक्कत होने के बाद शनिवार की सुबह सहारा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
कृषि मंत्री से मिलने पहुंचे शिव कुमार डेहरिया ने कहा कि शुक्रवार की रात उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आज सुबह उन्हें सहारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल डॉक्टर उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं और बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीजीआई लखनऊ शिफ्ट किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक के अलावा और भी कुछ परेशानियां हो रही थी. डॉक्टरों की सलाह पर ही उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही कहा कि उनके परिजन जल्द ही पहुंचने वाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि स्थिति सामान्य होने पर उन्हें दिल्ली के मेदांता भी ले जाया जा सकता है.