बिजनौर : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर प्रत्याशियों से रुपया लेने का आरोप लगाया है. कैबिनेट मंत्री ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन पर रुपया लेकर प्रत्याशियों को चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाया.
योगी के मंत्री ने BSP पर लगाया रुपए के बदले टिकट देने का आरोप, पेश किए सबूत - चेतन चौहा
टिकट के बांटवारे को लेकर अक्सर ही पार्टियों पर रुपए लेने के आरोप लगते रहे है. वहीं बिजनौर में योगी सरकार के मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीएसपी पर टिकट के बदले रुपए लेने का आरोप लगाया. मंत्री ने इसके सबूत भी मीडिया के साथ साझा किया.
मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान.
क्या है मामला
- कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार एक पत्रकारों को बैंक साक्ष्य देते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी प्रभारी उतर प्रदेश समसुद्दीन राईन ने दलितों का सौदा करते हुए टिकट बंटवारे में करोड़ों रुपए लेकर प्रत्याशी को टिकट दिया है.
- चेतन चौहान ने कहा कि बिजनौर लोकसभा से मलूक नागर को 50 लाख रुपए देकर टिकट दिया है .सहारनपुर के फजलुर रहमान से 120 लाख रुपया, गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी से सत्यवीर नगर से 125 लाख और हापुड़ के हाशिम से भविष्य की राजनीति के लिए 50 लाख लिए गए हैं.
- कैबिनेट मंत्री ने समसुद्दीन पर भी आरोप लगाया. कहा कि 2 अप्रैल 2018 को मैसर्स राज फ्रोजन प्रोडक्ट्स नाम से एक पार्टनरशिप फर्म को बनाया गया. इस फर्म का मुख्य कार्यालय झांसी में है. इस फर्म में समसुद्दीन और तीन व्यक्ति पार्टनर है. इस फर्म के बैंक खातों से प्रत्याशियों से बड़ा रुपया लिया गया है.
दरअसल चुनाव को लेकर नेता लगातार विपक्षियों को घेरने में लगे. ऐसे में कैबिनेट मंत्री ने आरोप बीसपी पर रुपयों को लेकर टिकट देने की आरोप लगाया है. जिसके चलते राजनीति गर्मा गई है. वहीं मंत्री ने इनकम टैक्स से इसकी जांच कराई जाने की बात भी कही है.