उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

CM योगी के शहर में अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख - गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर में अराजक तत्वों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोत दी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों ने सड़क जाम कर आंबेडकर की मूर्ति बदलने की मांग की. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने आश्वासन देते हुए जाम खत्म करवाया.

मौके पर पुलिस

By

Published : Apr 26, 2019, 1:09 PM IST

गोरखपुर:जिले के संग्रामपुर उनवल में शुक्रवार सुबह अराजकतत्वों ने भीमराव आंबेडकर मूर्ति पर कालिख पोत दी. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम खत्म करावाया. स्थानीय लोगों की भारी नाराजगी को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों को समझाती पुलिस.


सुबह लोगों को पता चला भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पुती है कालिख-

  • अराजकताओं ने भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पोती कालिख.
  • नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर नाराजगी की जाहिर.
  • कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पुलिस ने जाम करवाया खत्म.
  • मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.
  • अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस.
  • खजनी थाना के उनवल चौकी अंतर्गत टेकवार चौराहे का मामला.


पुलिस और प्रशासन सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह जांच कर रहा है कि किसने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है. साथ ही इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी. इससे पहले यूपी के अलग-अलग शहरों में पिछले दिनों भी बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया था. आजमगढ़, मेरठ, एटा में आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details