लखनऊ:भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों की असुविधा को देखते हुए 29 ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने और गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की नयी समय सारणी बनायी गयी है. बताया जा रहा है कि नई समय सारिणी एक जुलाई से लागू कर दिया जाएगा.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें!
एक जुलाई से यात्रा करने से पहले ट्रेनों की नई समय सारणी देखकर ही घर से निकलें.अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपनी ट्रेन मिस कर सकते हैं या फिर स्टेशन पर इंतजार करने को मजबूर हो सकते हैं. भारतीय रेलवे 1 जुलाई से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू करेगा. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी में 1 जुलाई से 12004 शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:40 की जगह 12:45 बजे पहुंचेगी. लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2:40 बजे की जगह 2:25 बजे रवाना होगी.