उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: मृतक दलित के घर पहुंचे चंद्रशेखर, पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग - bijnor news

पुलिसकर्मी तानाशाह हो गए हैं, इंसान की जाति पूछकर काम कर रहे हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ये बातें पुलिस पिटाई से हुई दलित युवक की मौत पर परिवार को सांत्वना देते हुए कहीं. इस दौरान उन्होंने महापंचायत कर बिजनौर बंद करने का ऐलान भी किया.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

By

Published : Jul 1, 2019, 12:26 PM IST

बिजनौर: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 2 दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पिटाई से दलित युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया था. घटना से गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया था. यह घटना आग की तरह लोगों के बीच फैल गई. जिसके बाद घटना को लेकर सांत्वना देने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर मृतक के घर पहुंचे हुए थे.

चंद्रशेखर ने महापंचायत कर बिजनौर बंद करने का किया ऐलान.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रविवार देर शाम मृतक विजेंदर के घर पहुंचे और मृतक के परिवार को पूरी मदद का आश्वासन दिया. दरअसल शुक्रवार की शाम कोतवाली देहात में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार विजेंदर की मौत हो गई थी, मामले में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था. इस दौरान घटना पर शोक जताने चंद्रशेखर लालपुर पहुंचे, तो सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दलित युवक की मौत पर जताया दुख

  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रविवार देर शाम मृतक दलित विजेंदर के गांव लालपुर पहुंचे.
  • चंद्रशेखर ने मृतक के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
  • भीम आर्मी चीफ ने जिला प्रशासन और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो जिले क्रांति होगी.
  • चन्द्रशेखर ने कहा कि यूपी की जेलों में इतनी जगह नहीं है कि हमको जेल में भर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details