चंदौलीःमुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चंदौली के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. कचहरी परिसर को 15 मई 2021 तक बंद करने की मांग की. मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के प्रभारी और अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि कचहरी परिसर में कोरोना बहुत ही भयानक रूप से फैला हुआ है. कई न्यायाधीशों सहित कई कर्मचारी और अधिवक्ता कोरोना की चपेट में हैं. कचहरी परिसर में किसी तरह का सैनिटाइजेशन न किए जाने का आरोप लगाया. साथ ही लोगों का बेरोकटोक अवागमन हो रहा है. इससे कचहरी परिसर बिल्कुल असुरक्षित हो गया है.
अधिवक्ताओं को वैक्सीनेशन की मांग
एडवोकेट संतोष पाठक ने कहा कि अभी तक ज्यादातर अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन नहीं हुआ, जो चिंतनीय विषय है. चंदौली के सभी अधिवक्ताओं और न्यायालय के कर्मचारियों, अधिकारियों को अतिशीघ्र कोविड की वैक्सीन लगाई जाए. कचहरी परिसर को फिलहाल 15 मई तक के लिए बंद कर दिया जाए.