उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महोबा में बिना मास्क लगाए लोगों का किया गया चालान - mahoba challan news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में जिलाधिकारी ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का चालान काटा गया. इस दौरान लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक भी किया गया.

CHALLAN WITHOUT MASK
बिना मास्क लोगों का चालान

By

Published : Jun 16, 2020, 5:24 PM IST

महोबा: जिले में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार के बनाये गए नियमों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी ने एक जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ चालान कर जुर्माना वसूला गया, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया.

जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने मुख्यालय के सबसे व्यस्त परमानंद चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क लगाए दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों का चालान किया गया. जिलाधिकारी ने एक दर्जन से अधिक लोगों का चालान कर 2 हजार रुपये जुर्माना वसूला. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थल पर जाने की अपील की गई.

जिलाधिकारी महोबा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगातार एनाउंस कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए बताया जा रहा है. इसके अलावा एक अभियान चलाकर मास्क न लगाने वाले पढ़े लिखे नौजवानों पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे सभी लोग सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाकर ही निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा सभी दुकानदारों से सरकार के नियमों का पालन करने के लिये कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details