उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: शैल पुत्री की पूजा-अर्चना संग चैत्र नवरात्रि की शुरूआत - lucknow news

चैत्र नवरात्रि को लेकर शुक्रवार की देर रात तक मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. नवरात्र को देखते हुए शहर भर में जगह-जगह दुकाने सजी हुई हैं. सभी मंदिर भव्यता से सजाए गए हैं.

चैत्र नवरात्रि

By

Published : Apr 6, 2019, 8:18 AM IST

लखनऊ: भारतीय नव वर्ष के पहले दिन चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधि विधान से की जाएगी. राजधानी लखनऊ के प्राचीन बड़ी काली माता मंदिर, छोटी काली माता मंदिर, शास्त्री नगर स्थित नव दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर के साथ शहर भर के मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी.

बड़ी काली माता मंदिर के वरिष्ठ पुजारी शक्ति दीन अवस्थी ने बताया कि पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाएगी. इसलिए साफ सफाई का विशेष महत्व है. श्रद्धालु नियम का पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से साढें 9 बजे तक है. माता के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से देर रात तक खुले रहेंगे.

हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. सुबह से देर रात तक मंदिर में भीड़ भाड़ रहती है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के चारों तरफ पुलिस की मुस्तैदी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details