उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीलीभीत: जहानाबाद में चेयरमैन के बेटों की फिर से दबंगई, FIR दर्ज - जहानाबाद बीजेपी चेयरमैन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जहानाबाद नगर पंचायत चेयरमैन के दोनों बेटे घायल युवक के पिता पर जानलेवा हमला करके फरार हो गए. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

chairman sons attacked.
कोतवाली सुनगढ़ी पीलीभीत.

By

Published : Jun 8, 2020, 10:56 PM IST

पीलीभीतः जिले के जहानाबाद की नगर पंचायत चेयरमैन के दोनों बेटों की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में चेयरमैन के दोनों बेटे घायल युवक के पिता पर बंदूक से हमला कर फरार हो गए. इस हमले में घायल युवक का पिता बाल-बाल बचा गया. घायल युवक के पिता ने बीजेपी नगर पंचायत चेयरमैन के दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

चेयरमैन के बेटों की दबंगई
जिले की जहानाबाद नगर पंचायत चेयरमैन के पति दुर्गाचरन गुप्ता और उसके दोनों बेटों ने पड़ोस में रहने वाले प्रिंस गुप्ता को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी, जिसमें प्रिंस की हालत गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चेयरमैन के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस चेयरमैन के दोनों बेटे शिवा गुप्ता और शगुन गुप्ता की लगातार तलाश कर रही थी.

रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती प्रिंस गुप्ता को देखने के लिए उसके पिता धीरेंद्र गुप्ता जहानाबाद से पीलीभीत आ रहे थे. इस दौरान सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास चेयरमैन के दोनों बेटों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर धीरेंद्र गुप्ता पर फायरिंग की, जिसमें धीरेंद्र बाल-बाल बच गया. इसके बाद आरोपियों ने धीरेंद्र गुप्ता के साथ मारपीट की और फरार हो गए.

पीड़ित धीरेंद्र गुप्ता ने सुनगढ़ी थाने में जहानाबाद नगर पंचायत चेयरमैन के दोनों बेटों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने शगुन गुप्ता और शिवा गुप्ता समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details