उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकतंत्र के उत्सव का दिन है आज, जनता बढ़-चढ़कर करे मतदान: साध्वी निरंजन ज्योति - loksabha election 2019

जिले की लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है और मतदान का यह महापर्व इसकी खूबसूरती है.

लोकतंत्र के उत्सव का है दिन , जनता बढ़-चढ़कर करें मतदान

By

Published : Apr 29, 2019, 10:53 AM IST

हमीरपुर: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत हमीरपुर संसदीय सीट पर मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया. जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम चुनाव भारतीय लोकतंत्र का महा उत्सव है और इस महा उत्सव में मतदान कर उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से की बातचीत.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मतदान कर मीडिया से की बातचीत

  • उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है और मतदान का यह महापर्व इसकी खूबसूरती है.
  • उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की जनता देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मतदान कर सरकार चुनने का काम करती है.
  • मतदाता जागरूकता के लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धीरे-धीरे आम जनता में जागरूकता आ रही है.
  • वह मतदान करने के लिए अपने घरों से निकल रही है या अच्छे भविष्य का संकेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details