उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेनका गांधी का दो दिवसीय दौरा आज, सुनेंगी जनता की समस्याएं - pilibhit news

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आएंगी. इस दौरान जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही लोगों की समस्याएं सुनेंगी.

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 9, 2019, 3:49 AM IST

पीलीभीत : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेता लगातार दौरे कर रहे हैं, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शनिवार को पीलीभीत दौरे पर आएंगी. इस दौरान जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही लोगों की समस्याएं सुनेंगी. मेनका गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में पिछले एक महीने में 5 बार दौरा कर चुकी हैं.

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (फाइल फोटो).

प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शनिवार को 12 बजे दिल्ली से चलने के बाद शाम 5 बजे पीलीभीत पहुंचेगी. यहां पहुंचने के बाद शाम 6 बजे से 9 बजे तक शंकर सॉल्वेंट पर जनता की समस्याएं सुनेंगी.

मेनका गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह 8 बजे मुख्यालय के कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर मुलाकात करेंगी, उसके बाद केंद्रीय मंत्री 11 बजे पीलीभीत से सीधे दिल्ली चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इस दौरान मेनका गांधी 12 बजे मरौरी ब्लॉक पहुंचकर कई जगह जनसभा करेंगी और जनता की समस्या सुनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details