उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊः प्रवासी मजदूरों के प्रबंधन के लिए प्रधानों की ट्रेनिंग - ग्राम प्रधान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीडीओ मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

mgnrega job card.
बैठक के लिए जाते सीडीओ मनीष बंसल.

By

Published : May 26, 2020, 6:06 PM IST

लखनऊःसोमवार को राजधानी के विकास खंड मलिहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए 67 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

बैठक के लिए जाते सीडीओ मनीष बंसल.

दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश
सोमवार को राजधानी के महिलाबाद में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सीडीओ मनीष बंसल ने सभी प्रधानों और निगरानी समिति के प्रत्येक सदस्यों को बाहर से आ रहे प्रवासी ग्रामीणों से सम्बन्धित सभी दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. सीडीओ ने कहा कि प्रवासी ग्रामीण के साथ सहानुभूति पूर्वक बर्ताव किया जाए. यदि वह मनरेगा में काम करना चाहता हो तो उन्हें नियमानुसार काम दिया जाए, जिनका राशन कार्ड न बना हो, उनका राशन कार्ड बनवाया जाए.

सीडीओ ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों से पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिसेफ से आए प्रशिक्षकों ने कोरोना से बचाव के लिए निगरानी समिति की भूमिका को बारीकी से बताया गया. इस अवसर पर मलिहाबाद के उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने प्रधानों को होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने प्रशिक्षण के बिंदुओं को सभी ग्राम पंचायतों में अनुपालन कराएं जाने का कर्मचारियों को आदेश दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोतवाल सियाराम वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सहित सभी प्रधान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details