लखनऊःसोमवार को राजधानी के विकास खंड मलिहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए 67 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर जरूरी निर्देश दिए.
दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश
सोमवार को राजधानी के महिलाबाद में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सीडीओ मनीष बंसल ने सभी प्रधानों और निगरानी समिति के प्रत्येक सदस्यों को बाहर से आ रहे प्रवासी ग्रामीणों से सम्बन्धित सभी दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. सीडीओ ने कहा कि प्रवासी ग्रामीण के साथ सहानुभूति पूर्वक बर्ताव किया जाए. यदि वह मनरेगा में काम करना चाहता हो तो उन्हें नियमानुसार काम दिया जाए, जिनका राशन कार्ड न बना हो, उनका राशन कार्ड बनवाया जाए.