उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह से CBI कर सकती है पूछताछ - उच्च न्यायालय

डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं अब इस हत्याकांड में नामजद आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर सीबीआई शिकंजा कस सकती है. धनंजय सिंह रंगदारी मांगने के आरोप में जौनपुर जेल में बंद है.

lucknow news
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की हो सकती है सीबीआई जांच.

By

Published : Jun 26, 2020, 1:35 PM IST

लखनऊ:पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले में सीबीआई कोर्ट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह से जेल में पूछताछ करने के लिए अनुमति मांगेगी. अगर कोर्ट से अनुमति मिलती है तो फिर सीबीआई की टीम जौनपुर जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह से पूछताछ कर सकती है.

बागपत जेल में गोलियों से भूना गया था मुन्ना बजरंगी
9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. इस मामले में सुनील राठी पर हत्या और पूर्व सांसद धनंजय सिंह व अन्य पर साजिश का मुकदमा दर्ज हुआ था. तब हुई जांच में धनंजय सिंह को क्लीन चिट दे दी गई थी. इस बीच बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुए घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर है हत्या की साजिश का आरोप
मुन्ना बजरंगी की पत्नी की मांग पर सीबीआई ने जांच शुरू हुई थी. जांच के दौरान कई लोगों के सीबीआई के बयान दर्ज कराए गए थे. इसी बीच सीबीआई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह से भी पूछताछ करनी थी, लेकिन रंगदारी मांगने के आरोप में धनंजय सिंह इस समय जौनपुर जेल में बंद हैं. ऐसे में कोर्ट से अनुमति मिलने पर आने वाले दिनों में सीबीआई की टीम धनंजय सिंह से पूछताछ करने के लिए जौनपुर जेल पहुंच सकती है.

बागपत जेल में वर्ष 2018 को डॉन मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के पीछे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जिम्मेदार माना जा रहा था. पुलिस की क्लीन चिट मिलने के बाद अब धनंजय सिंह के सामने सीबीआई जांच की चुनौती है. सीबीआई जल्द पूर्व सांसद धनंजय सिंह से पूछताछ कर सकती है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details