सोनभद्र: जिले के रामपुर बरकोनिया थाना इलाके की रहने वाली एक नाबालिग से कुछ महीने पहले दो लड़कों ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसका अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने कुछ महीने पहले पीड़ित नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. जिसे दिखाकर वो पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे और धमकी दे रहे थे. इस बात की जानकारी पीड़ित के परिजनों को हुई तो उन्होंने लड़की की शादी तय कर दी. इस बात का पता जैसे ही आरोपियों को चला उन्होंने पीड़ित की शादी तोड़ने के लिए लड़के वालों के घर जाकर उन्हें पीड़ित की अश्लील तस्वीरें और वीडियो दिखा दी. जिसके बाद पीड़ित लड़की की शादी टूट गई. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.