कन्नौज: जनपद के कस्बा समधन के मोहल्ला गर्दाबाद में आग से झुलसी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतका के भाई ने पति व ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
कन्नौज: ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - कन्नौज क्राइम समाचार
यूपी में कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में आग से झुलसी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
कस्बा समधन के मोहल्ला गर्दाबाद निवासी अतीक की पुत्री रुखसार का विवाह मोहल्ले के ही फैयाज के साथ हुआ था. मृतका के भाई मिस्बाह उल हक ने आरोप लगाया है कि विगत 23 मई को पति, देवर, ननंद व सास ने अतिरिक्त दहेज में सोने की अंगूठी, चैन व नकदी की मांग कर रुखसार का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
27 मई को उपचार के दौरान कानपुर स्थित चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.