मुरादाबाद:जिले के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस बढ़ते राजनीतिक दबाव के बाद बैकफुट पर आ गई है. पुलिस ने शनिवार को दर्ज मुकदमे में घटना को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज कर तीन लोगों को नामजद किया था. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर भाजपा विधायक और सपा सांसद ने सवाल खड़े किए तो एसएसपी मुरादाबाद ने दर्ज मुकदमे में 10 अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में संशोधन किया है. साथ ही एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी है.
पिता-पुत्र की हुई थी हत्या
बता दें कि जिले के मझोला थाना क्षेत्र स्थित चाउ बस्ती में शनिवार को हुए पिता-पुत्र की हत्या के मामले में रविवार को पूरे दिन राजनीति चरम पर रहीं. स्थानीय सपा सांसद द्वारा पीड़ित परिवार की युवती से मुलाकात कर मुआवजे की मांग की गई तो भाजपा विधायक ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही मामले के सियासी तूल पकड़ने की जानकारी मिलने के बाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक के साथ मिलकर घटना स्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए.
पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों को किया नामजद
पुलिस ने देर रात डबल मर्डर की वारदात को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज किया था. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. देर शाम एसएसपी ने दर्ज मुकदमे को हत्या की धाराओं में संशोधन करते हुए कई अन्य धाराएं भी मामले में बढ़ाई हैं. वहीं विवेचना के बाद पुलिस ने रविवार को 10 अन्य आरोपियों को भी मुकदमे में नामजद किया है और उनकी तलाश जारी है.