बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया में एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा अंजलि शर्मा पैसों के लालच में 5 जून को मीरगंज स्थित एक झोलाछाप महिला चिकित्सक के यहां ले गई. जिसने 10 हजार रुपये में सफल प्रसव कराने की जिम्मेदारी ली. किसी तरह पीड़ित ने दो हजार रुपये उधार लेकर महिला चिकित्सक के पास जमा कराए. वहीं करीब तीन घंटे तक कई अनुभव विहीन नर्सें प्रसव कराने में लगी रहीं, जिससे प्रसव पीड़िता की हालत बद से बदतर होती गई.
प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने बरेली के लिए रेफर कर दिया. जहां महानगर के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला की जान को खतरा बताते हुए आपरेशन किया. आपरेशन के दौरान एक मृत बच्ची पैदा हुई, वहीं प्रसव पीड़िता की बच्चेदानी भी डॉक्टरों को निकालनी पड़ी. वहीं अभी भी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.