लखनऊ : राजधानी के एसजी पीजीआई हॉस्पिटल में दो दिवसीय कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे. कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
लखनऊ : एसजी पीजीआई में जुटेगें देश-विदेश के डॉक्टर, उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन - sg pgi lucknow
लखनऊ के एसजी पीजीआई हॉस्पिटल में होने वाली कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे. यह कॉन्फ्रेंस दो दिन तक चलेगी और इसमें देश-विदेश से तमाम डॉक्टर्स भाग लेंगे.
डॉ. पीके गोयल.
बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस 5 से 7 अप्रैल तक चलेगी. इसमें देश-विदेश से तमाम डॉक्टर्स भाग लेंगे. जिसमें कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट से जुड़ी समस्याओं और नए इलाज के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में यूरोप, यूएसए, जापान, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया आदि जगहों के कार्डियोलॉजिस्ट शामिल होंगे. इसके लिए हॉस्पिटल में सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.