उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी : बीच रास्ते में कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो - fire on road

वाराणसी के के तरना ओवरब्रिज पर कार में अचानक आग लग गई. बीच रास्ते में कार में अचानक आग लगने से घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बीच रास्ते में जलती कार.

By

Published : Apr 7, 2019, 4:58 AM IST

वाराणसी : शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना ओवरब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक से आग लग गई. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बीच रास्ते में जलती कार.

बता दें कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के निवासी प्रवेश कुमार दुबे अपने दो भतीजों सुनील दुबे और अनिल दुबे के साथ दीनदयाल अस्पताल से अपने घर लौट रहे थे. अभी वह तरना ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि तभी अचानक उनकी कार से धुआं निकलने लगा, इसके बाद तीनों कार रोककर उतरे. इसी बीच कार में आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी.

देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details