उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ : भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र राजभर को मिला पृथ्वीराज स्वाभिमान संगठन का साथ - राष्ट्रीय सचिव संतोष पाण्डेय

रविवार को जिले की लोकसभा सीट से भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र राजभर को पृथ्वीराज स्वाभिमान संगठन ने समर्थन देने का एलान किया. वहीं भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष पाण्डेय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को लेकर पिछले 30 वर्षों से राजनीति कर रही हैं, लेकिन अब वो शौचालय तक ही सिमट गए हैं.

प्रत्याशी महेंद्र राजभर को पृथ्वीराज स्वाभिमान संगठन ने समर्थन देने का एलान किया

By

Published : May 12, 2019, 8:40 PM IST

मऊ : रविवार को जिले की लोकसभा सीट से भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र राजभर को पृथ्वीराज स्वाभिमान संगठन ने समर्थन देने का एलान किया. वहीं भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष पाण्डेय ने ईटीवी भारत संवाददाता से कहा कि पृथ्वीराज स्वाभिमान संगठन ने हमारे प्रत्याशी को इसलिए समर्थन दिया है, क्योंकि इनके प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया है.

भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष पाण्डेय ने संवाददाता से की बातचीत.


जानिए क्या कहा भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष पाण्डेय ने

  • भारतीय समाज पार्टी ने हमारे प्रत्याशी महेंद्र राजभर को अपना समर्थन दिया है, क्योंकि इनके प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया. जिसको लेकर इन्होंने बिना कोई शर्त हमारे पार्टी को समर्थन दे दिया.
  • इस स्थिति में इस लोकसभा क्षेत्र में राजभरों के साथ चौहानों का भी वोट अच्छी खासी संख्या में हमारे प्रत्याशी राम महेंद्र राजभर को मिलेगा.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे लेकर पिछले 30 वर्षों से राजनीति कर रहे हैं, लेकिन अब शौचालय तक ही सिमट गए हैं.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी 12 हजार रुपये शौचालय बनाने के लिए दे रही है, जबकि शौचालय बनने में 40 हजार रुपये का खर्चा आता है.
  • वहीं उन्होंने कहा कि जो 12 हजार रुपये शौचालय बनाने के लिए आ रहे हैं, उस पर 50 फीसदी कमीशनखोरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details