उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बैलगाड़ी से नामांकन कराने पहुंचा हिंदू महासभा का प्रत्याशी, पत्नी रहीं कार में मौजूद - राष्ट्रपिता गांधी

बैलगाड़ी से नामांकन करने का मकसद बताते हुए एक समर्थक ने कहा कि हम संदेश देना चाहते हैं कि गौ धन का क्या महत्व है. गाड़ी से ईंधन खर्च होता है और प्रदूषण होता है, इसलिए बैलगाड़ी से आए हैं. ताकि प्रदूषण ना फैले.

By

Published : Mar 27, 2019, 1:05 AM IST

अलीगढ़: लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हिंदू महासभा के प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए अनोखे तरीके से पहुंचे. हिंदू महासभा के प्रत्याशी अशोक कुमार पांडे बैलगाड़ी पर सवार होकर समर्थकों के साथ नामांकन के लिय पहुंचे. कुछ दिन पहले ही प्रत्याशी और उनकी पत्नी पूजा शकुन पांडेय राष्ट्रपिता गांधी की तस्वीर को गोली मारने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

बैलगाड़ी से नामांकन कराने पहुंचा हिंदू महासभा का प्रत्याशी


अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रत्याशी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि हम गौ संरक्षण व संवर्धन का मैसेज देना चाहते हैं. गोवंश की उपयोगिता के बारे में समाज को संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जो गौ रक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उसे बचाया जा सके. बैलगाड़ी का प्रयोग हो और कृषि काम में गोवंश का उपयोग किया जाए.

चुनाव लड़ने के बारे में अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा सबका साथ, सबका विकास है. लेकिन हमारा एजेंडा है हिंदुत्व का साथ और हिंदुत्व का विकास. अशोक कुमार पांडे ने बताया कि हिंदुत्व के एजेंडे को भाजपा ने छोड़ दिया है. आज देश को गांधी के विचारों की जरूरत नहीं है. गोडसे के विचारों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गांधी की नीतियों पर देश का विकास नहीं हो सकता है. देश की रक्षा करनी है तो गोडसे के विचारों पर चलना होगा. गांधी जी के चरखे व हिंसा से देश की रक्षा होने वाली नहीं है.

वहीं उनकी पत्नी और अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने बताया कि हमारा प्रत्याशी जमीन से जुड़ा हुआ है और यही भारतीयों की सनातन हिंदुत्व की पहचान है. पूजा शकुन ने बताया कि हिंदू महासभा का चुनाव लड़ने का एजेंडा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर आना है. जनसंख्या नियंत्रण कानून, धारा 370 व 35A को हटाना है और राम मंदिर बनाना है. जो मुद्दे पीएम मोदी लेकर आए थे लेकिन उनसे निराशा हाथ लगी है. इसलिए अपना प्रत्याशी उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details