लखनऊ: राजधानी के बाजारखाला क्षेत्र के ऐशबाग इलाके में बुधवार को एक शख्स ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. शख्स एक वर्ष से मुंह के कैंसर से पीड़ित था, जो गरीबी के चलते इलाज कराने में भी असफल था. वहीं घर पर ही उसने मौत को गले लगाकर अपनी जान दे दी.
ऐशबाग इलाके के रामनगर मोहल्ले में विजय अपनी भतीजी के साथ लम्बे समय से रहता था. विजय एक वर्ष से मुंह के कैंसर से पीड़ित था और गरीबी के चलते इलाज कराने में भी असमर्थ था. मृतक विजय की भतीजी ने बताया कि पिछले कुछ दिन से दर्द अधिक होने के चलते विजय बेहद परेशान रहता था और बुधवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.