लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया. 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर होना है. इसमें गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और मेरठ शामिल है.
इन सीटों पर 96 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 तक होगा. सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बिजनौर और सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित करना पड़ा.
पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में चुनाव हो रहा है. यहां 1.50 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. इन सीटों के लिए 6716 पोलिंग सेंटर व 16518 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम छह बजे थमेगा. बुधवार 10 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी.
चुनाव आयोग ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पहले चरण के साथ ही अन्य चरणों की तैयारियों की भी समीक्षा की. मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गए हैं.