गोरखपुर: एन्सेफलाइटिस और संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में महाअभियान चलाया जाएगा. इस रोग से खासा तबाही झेल चुका पूर्वांचल का मुख्य हिस्सा गोरखपुर क्षेत्र अपनी सभी स्वास्थ सुविधाओं के साथ इस अभियान में जुटेगा. गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी का कहना है कि इन बीमारियों से लड़ने और सरकार के द्वारा तय अभियान को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है.
गोरखपुर: 1 जुलाई से चलेगा एन्सेफलाइटिस और संचारी रोगों के निवारण का महाअभियान - गोरखपुर समाचार
उत्तर प्रदेश में आगामी माह से एन्सेफलाइटिस और संचारी रोगों के निवारण के लिए महाअभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा, इसमें स्वच्छता, सफाई, शुद्ध पेयजल और बेहतर उपचार पर जोर दिया जाएगा.
जानकारी देते सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी.
जानें पूरा मामला:
- इस अभियान के चलाए जाने के पीछे सरकार की मंशा 'वेक्टर बॉर्न डिजीज' के उन्मूलन का है.
- पिछले वर्ष यूनिसेफ के साथ मिलकर सरकार द्वारा 38 जनपदों में 'दस्तक' अभियान चलाया गया था, जिसके अच्छे परिणाम भी आए थे.
- इस वर्ष पुनः यह अभियान 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा, इसमें स्वच्छता, सफाई, शुद्ध पेयजल और बेहतर उपचार पर जोर दिया जाएगा.
- अभियान में स्वास्थ्य विभाग समेत कई सरकारी विभागों की जिम्मेदारी और सहभागिता तय की गई है.
- यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा.
- गोरखपुर के सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने सभी तैयारियों के पूर्ण होने की बात कही है.
अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी और आशा बहुएं घर-घर पहुंचकर लोगों को स्वच्छता, सफाई और पेयजल के संदर्भ में तो जागरुक करेंगे ही बुखार होने की स्थिति में लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचने की सलाह भी देंगे. संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है.
-डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ