उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया अभियान

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया. सांसद कौशल किशोर ने कहा कि नई पीढ़ी के लोग नशे से बचें.

नशा मुक्ति अभियान
नशा मुक्ति अभियान

By

Published : Nov 19, 2020, 1:28 PM IST

लखनऊ:मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक भावुक चिट्ठी लिखी है. सांसद ने पीएम और सीएम से अपील की कि देश के नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाया जाए.

नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए लखनऊ के 1090 चौराहे पर उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त करने को लेकर विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. शराबबंदी संघर्ष समिति के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद कौशल किशोर, महंत दिव्या गिरी, शराबबंदी संघर्ष समिति अध्यक्ष मुर्तजा अली और आरएलडी के नेता रोहित अग्रवाल के साथ तमाम वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.


3 दिसंबर को होगी आंदोलन की शुरुआत
वहीं इस मौके पर सांसद कौशल किशोर ने कहा कि नई पीढ़ी के लोग नशे से बचें. मेरे बेटे की तरह किसी दूसरे का बेटा या बेटी नशे का शिकार होकर कम उम्र में अपनी जान नहीं देगा. इसलिए नई पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए 3 दिसंबर 2020 को लखनऊ के गांधी भवन सभागार में सुबह 11 बजे से नशामुक्त समाज बनाने का आंदोलन शुरू किया जाएगा.

इसमें एक हजार नवयुवक नशा न करने का संकल्प लेंगे और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी नशे से बचाने का काम करेंगे. यहीं नहीं हर नवयुवक हर माह एक और युवक को अपने साथ जोड़ें और उससे भी अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प कराए. संकल्प लेते समय 100 रुपये का संकल्प शुल्क भी जमा कराया जाएगा, जिससे आंदोलन को देशव्यापी बनाया जाएगा. कुछ वर्षों में लोगों को नशा छोड़ने के लिए सोचने पर मजबूर कर देंगे. यह हमारा संकल्प है.

नशे के कारण हुई सांसद के बेटे की मौत
जवान बेटे की नशे के कारण मृत्यु से दुखी मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने देश को नशा मुक्त करने की प्रतिज्ञा ले ली है. सांसद ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया, जिसमें अपने पुत्र के प्रति मोह व उसे नशे से बाहर न ला पाने का मलाल साफ दिखाई दिया. सांसद का पुत्र आकाश किशोर की 28 वर्ष उम्न में मौत हो गई. शराब पीने से जॉइंडिस और लीवर डैमेज के कारण उनकी 19 अक्टूबर को मृत्यु हो गई थी. उनकी पत्नी और एक बेटा भी था.

सांसद अपने पुत्र के नशे की आदत से वाकिफ थे. उन्होंने उसे नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती भी कराया, लेकिन आकाश नशा छोड़ न सका और दुनिया छोड़ दिया. कौशल किशोर का मानना है कि कोई अपने आप नशा नहीं करता बल्कि कोई न कोई उसे उकसाता है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा भी इसी का शिकार हुआ. मैंने बहुत लोगों को नशे से जुड़ी शराब, बीड़ी, सिगरेट, मसाला छुड़वा दिया, लेकिन खुद के बेटे की शराब नहीं छुड़वा सका. मुझे इस बात की बहुत तकलीफ है. नशे के कारण कई घर बर्बाद होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सांसद ने 3 दिसंबर को लखनऊ के गांधी भवन सभागार में एक नशा मुक्त समाज बनाने का आंदोलन शुरू करेंगे, जिसके लिए उन्होंने जन सहयोग की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details